रांची(RANCHI): झारखंड की हेमंत सरकार नए साल में राज्य की जनता को कुछ नया तोहफा दे सकती है. इसके लिए कैबिनेट की एक बैठक 10 जनवरी को बुलाई गई है. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में अपराहन 4 बजे होगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक इसलिए बुलाई है कि कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सके. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, पथ निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लगभग दो दर्जन प्रस्ताव बैठक में आएंगे. कई परियोजनाओं को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा कुछ सड़कों के निर्माण संबंधी प्रस्ताव स्वीकृत किए जा सकते हैं. इसके अलावा केंद्रीय योजनाओं के राज्यांश के लिए राशि वितरित की जाएगी.