☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

झारखंड का पहला जिला जिसे पीएम अवार्ड के लिया चुना गया, 21 अप्रैल को पीएम के हाथों दिया जाएगा अवार्ड, जानिए

झारखंड का पहला जिला जिसे पीएम अवार्ड के लिया चुना गया, 21 अप्रैल को पीएम के हाथों दिया जाएगा अवार्ड, जानिए

गुमला(GUMLA): झारखंड के लिए गर्व की बात है. झारखंड का गुमला जिला प्रतिष्ठित पीएम अवार्ड के लिए चुना गया है. हर वर्ष सिविल सर्विस डे पर प्रदान किए जाने वाले अति प्रतिष्ठित पीएम अवार्ड के लिए गुमला जिले का आधिकारिक चयन हुआ है. ये एक्सीलेंस अवार्ड आगामी 21 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन सभागार में प्रधानमंत्री के हाथों गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव को दिया जाएगा. आपको बता दें कि गुमला झारखंड राज्य का पहला जिला है जिसे इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए चुना गया है. 

जानिए क्यों मिल रहा ये अवार्ड 

दरअसल गुमला के डीसी सुशांत गौरव ने अपने कार्यकाल के दौरान गुमला जिले के लिए कई काम किए. बीते दिनों जिले में हुए कतिपय कार्यों में रागी मिशन को नयी ऊंचाई देना, एनीमिया उन्मूलन, टीबी मुक्त जिला की दिशा में प्रयास, दिव्यांगता पहचान एवं दिव्यांग कल्याण के लिए किये गए कार्य, पुस्तकालय क्रांति, खेल बैंक, शिक्षा क्षेत्र में अवसंरचनात्मक विकास, बांस शिल्पकारों का प्रशिक्षण एवं संवर्धन, ताना भगत समुदाय का बहुआयामी योजनाओं से आच्छादन, जिला से लेकर पंचायतों तक खेलों को बढ़ावा, पंचायतों का डिजिटाइजेशन, महिला स्वयं सहायता समूहों को बहुद्देशीय कार्यों में लगाना, मत्स्य पालन को नए आयाम देना, कृषि क्षेत्र में नवाचारी उपायों को अपनाना आदि. डीसी के इस बेहतरीन काम काफी सराहना मिली. और यही वजह है कि झारखंड राज्य के इतिहास में पहली बार गुमला को Prime Minister Award for Excellence in Public Administration का अवार्ड मिल रहा है. 

डीसी ने बताया कैसे मिलता है ये अवॉर्ड 

डीसी सुशांत गौरव ने बताया कि इस अवार्ड का चयन का काफी लंबा प्रक्रिया है उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में किये गए कार्यो की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाती है उसके बाद इसकी जमीनी हकीकत की जांच के लिए टीम आती है जो अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपती है उसके बाद इसका चयन होता है. कई क्षेत्रों में किये गए कार्यो के आकलन के बाद ही इसमें चयन होता है. बीते दिनों किए कई कार्यो के कारण यह सम्मान मिला है.  जिसमें रागी मिशन को ऊँचाई देना,एनीमिया उन्मूलन,टीबी मुक्त,दिब्यगता की पहचान,खेल बैंक का निर्माण,पुस्तकालय की बेहतर व्यावस्था सहित कई कार्य शामिल है जिसे जिला में काफी बेहतर तरीके से किया गया है. 

झारखंड में पहली बार यह सम्मान किसी पदाधिकारी को मिल रहा

डीसी सुशांत गौरव जब सिमडेगा के डीसी के रूप में काम कर रहे थे उसी दौरान से वे अपनी कार्य शैली को लेकर चर्चा में रहे,गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजना को पहुंचाने की सोच के साथ ही हर व्यक्ति के साथ न्याय हो इसी सोच के कारण वे लगातार जिला में चर्चा में रहते हैं. लेकिन अब उनकी इस कार्य शैली के कारण उनकी चर्चा पूरे देश में होने जा रही है. दरसल डीसी सुशांत गौरव को आगामी 21 अप्रैल को दिल्ली में सिविल सर्विस डे के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा उत्कृष्ट लोक प्रशासक का पुरस्कार मिलने जा रहा है इसकी घोषणा होने के बाद जब डीसी सुशांत गौरव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह पूरे जिले के लिए सम्मान है. उन्होंने बताया कि झारखंड में पहली बार यह सम्मान किसी पदाधिकारी को मिल रहा है उनकी माने तो उनका प्रयास होगा कि आगे और बेहतर तरीके से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं. 

गुमला के लोगों में खुशी 

लोक प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री के हाथों गुमला जिले को अवार्ड  मिलने की सूचना पर जिले की पूरी टीम एवं यहां के नागरिकों में काफी हर्ष का माहौल है. . चयन की आधिकारिक सूचना मिलने के उपरांत सुबह से ही शहर के प्रशासनिक पदाधिकारी, मीडिया कर्मी एवं प्रबुद्धजन परस्पर एक दूसरे को बधाई देने के साथ-साथ उपायुक्त सुशांत गौरव को बधाई संदेश दे रहे हैं.

उपायुक्त ने दी बधाई

इस उपलब्धि के लिए पूरे जिले वासियों को उपायुक्त ने बधाई दी. जिले में हर आम और खास व्यक्ति गुमला के समग्र विकास हेतु उपायुक्त सुशांत गौरव के जमीनी प्रयासों, संवेदनशील सोच एवं प्रशासनिक दक्षता की चर्चा कर रहा है. उक्त आपकों बता दें कि यह पहला मौका है जब झारखंड के किसी जिले को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है. जानकारी के अनुसार पिछले एक वर्ष के अपने कार्यकाल में उपायुक्त द्वारा कई प्रयासों और बेहतरीन कार्यों को गुमला में धरातल पर उतारा है.

रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह 

 

 

Published at:15 Apr 2023 04:36 PM (IST)
Tags:Jharkhand's first districtselected for PM's awardaward will be given by PM joy among local citizens Gumla jilaGumla DC
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.