रांची (RANCHI):- झारखंड की बेटी चाईबासा की रहने वाली बसंती कुमारी का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है. इस स्पर्धा में वह चीन में 10000 मीटर की स्पर्धा में भाग लेंगी. इस बार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन चीन के चेंगदू शहर में हो रहा है. बसंती कुमारी पहले भी इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 2-2 पदक जीत चुकी हैं. वह चाईबासा की कुमारदुंगी की रहने वाली हैं.
जानिए खेले स्पर्धा के बारे में
अब हम बता रहे हैं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के बारे में. इसका आयोजन चीन में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक होने वाला है. भारत के विभिन्न राज्यों के बच्चे खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे यूनिवर्सिटी स्तर पर इसका सिलेक्शन होता है. देश के अलग-अलग राज्यों के बच्चे इसमें हिस्सा लेने के लिए तैयार है. लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बसंती कुमारी ने 10000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और 5000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता था. राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बसंती कुमारी को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में चयनित होने के लिए बधाई दी है.खेल सचिव मनोज कुमार ने भी बसंती को बधाई दी है.