टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-स्पेन के त्रिबागो शहर में चल रहे यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में झारखंड की एथलीट आशा किरण बारला ने झारखंड और देश नाम रोशन किया. आशा ने 800 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. उसने 800 मीटर की रेस में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए 2.04.99 सेकेंड का समय निकाला. उनसे आगे ब्रिटेन की इंग्लैड की एथलीट गिल रही, जिसने स्वर्ण पदक जीता. आपको बता से आशा किरण बारला पूर्व भारत से इकलौती एथलीट है, जिसने अपन चयन को सही साबित करते हुए रजत पदक विदेश की जमीन में जीता. उनके शानदार प्रदर्शन से लोगों में खुशी की लहर है.
झारखंड की आशा किरण बरला ने देश का नाम किया रौशन, स्पेन में चल रहे यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता सिल्वर मेडल
Published at:11 Aug 2023 03:51 PM (IST)