रांची(RANCHI): JPSC-JSSC और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्र सीमा को घटाने को लेकर और सरकारी नौकरी की बहाली को निकालने के लिए छात्र नेता मनोज यादव और देवेंद्र नाथ महतो समेत कई छात्र नेताओं ने आंदोलन करने की ठान ली है. इस बार ये आंदोलन डिजिटल होगा. रांची के सेंट्रल लाइब्रेरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को देशभर के तमाम झारखंड के युवा जो कहीं भी देशभर में रहते हैं और तैयारी करते हैं वह सरकार को जगाने के लिए ट्विटर पर आंदोलन करेंगे, जिसमें उनकी मांग जिसमें उम्र सीमा को घटाने के लिए, बहाली निकालने के लिए, रुकी रुकी हुई बाहरी प्रक्रिया को जल्द पूरी करने के लिए और प्रतियोगी परीक्षाओं को समय पर लेने के लिए ट्वीट करेंगे.
छात्र नेता मनोज यादव ने छात्रों से अपील की
छात्र नेता मनोज यादव ने कहा कि सरकार को जगाने के लिए पहले यह वारंट जारी कर रहे हैं. डिजिटल आंदोलन करने के बाद सभी छात्र एकजुट होकर महा आंदोलन की तैयारी में जुटेंगे. राज्य सरकार स्थानीय नीति को पूरी करें और जल्द खतियान को लागू करें, जिससे स्थानीय युवकों को रोजगार का लाभ मिले. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 5 नवंबर को सभी छात्र एक्टिव रहें और ट्विटर पर पूरे देश भर में जहां भी झारखंड के युवा है, वह इस डिजिटल अभियान में जरूर शामिल हो. मनोज यादव ने द न्यूज़ पोस्ट से बात करते हुए कहा झारखंडी हर युवा झारखंड में रहकर नौकरी करना चाहता है, ताकि वह अपने जन्म स्थल से दूर-दराज नहीं जाए और अपने बुजुर्ग माता-पिता का सेवा कर सके और राज्य को विकास की गति देने में उसका हिस्सा बने.