रांची (RANCHI): झारखंड में इस साल बारिश ने कुछ खास असर नहीं दिखाया है. जिस वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में कम बारिश हुई है. इसी बीच रांची मौसम विभाग ने बताया कि 2 औऱ 3 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. तो वहीं कई जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना बताई गई है.
एक सप्ताह तक राज्य में होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन और लोकल सिस्टम मजबूत होने के कारण अगले एक सप्ताह तक रांची समेत पूरे राज्य में हल्की बारिश होगी. साथ ही लोगों से यह अपील की गई है कि बारिश के समय पेड़ के नीचे खड़े ना रहें और बिजली के पोल से दूर रहें. वहीं मौसम को देखते हुए राज्य के किसानों ने भी अपील की गई है कि मौसम खराब होने के दौरान अपने खेत में ना जाएं.
झारखंड में देर से पहुंचा मॉनसून
आपकों बताते चले कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर का जो असर झारखंड पर दिखना चाहिए था वो नहीं दिखा है. जिस कारण झारखंड में मॉनसून काफी देर से पहुंचा है. इस वजह से राज्य के अधिकाश जगहों पर बारिश ना के बराबर हुई है. लेकिन अब विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगस्त महीने में राज्य में बारीश की कमी हद तक दूर हो जाएगी. मानसून की बेरुखी की वजह से झारखंड के धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा, लातेहार, बोकारो, हजारीबाग, लोहरदगा और सरायकेला में औसत से कम बारिश हुई है.