टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले कई दिनों से तेज धूप निकल रही है वहीं मौसम विबाग की ओर से दी गई जानकारी के मुतबिक 13 मार्च से रांची सहित कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई थी, लेकिन अब मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद नेक है कि आनेवाले चार से पांच दिनों में राज्य में बारिश या वज्रपात की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बननेवाला सिस्टम कमजोर पड़ चुका है, जिसकी वजह से राज्य के मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
दोपहर तक अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी
वहीं मंगलवार की बात करें तो आज सुबह से ही तेज धूप निकली है, जिससे दोपहर तक अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. वहीं लोगों को हल्की गर्मी का भी एहसास होगा.आपको बताये कि पीछले 4 दिनों से राज्य में मौसम ड्राई है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है, लेकिन वहीं गर्मी ने दस्तक दे दी है.दोपहर में लोगों को अब गर्मी से बचने के लिए पंखा चलाना पड़ रहा है.
मौसम विभाग की ओर से भी किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है
यदि रांची और जमशेदपुर की बात करें तो यहां भी सुबह से ही तेज धूप के लिए जिसकी वजह से लोगों को गर्मी के एहसास हो रहा है. झारखंड में बीते 24 घंटे में मौसम से उसका ड्राई है.सोमवार को राज्य में सबसे ज्यादा तापमान चाईबासा में 33.4 डिग्री दर्ज किया गया, वही सबसे कम तापमान गोड्डा में 11.02 दर्ज किया गया. साथ ही राज्य में बारिश के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं मौसम विभाग की ओर से भी किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.