टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों का ठंड की वजह से घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया. वहीं एक बार फिर राज्य का मौसम करवट बदलनेवाला है. क्योंकि 18 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. जिसकी वजह से पारा और गिरने की संभावना जताई जा रही है.
18 दिसंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की माने, तो 18 और 19 दिसंबर को मौसम बदल सकता है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश होने की किसी तरह का अनुमान नहीं है.भले ही तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी, लेकिन मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा.अगले दो दिनों तक ठंड का पारा और बढ़ेगा,तो वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. वहीं सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा.
3 से 4 दिनों के अंदर ठंड बढ़ने की संभावना
वहीं लौहनगरी जमशेदपुर में मौसम भले ही दिन भर साफ रहता है, धूप खिली रहती है, लेकिन शाम होते ही कड़ाके की ठंड पड़ती है.वहीं झारखंड के अन्य जिलों में भी इसी तरह ठंड से लोग परेशान है.अगले 3 से 4 दिनों के अंदर ठंड बढ़ने की संभावना है.