टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. गर्मी की तपिश इतनी ज्यादा है कि लोगों का बाहर निकालना मुश्किल हो गया है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियाँ शुरू कर दी गई हैं. ऐसे में झारखंड की स्तिथि भी बदहाल हो गई है. गर्मी की मार इस कदर पड़ रही है कि लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गयी है. कई जिलों का तापमान 40 के पार चला गया है. पिछले दिनों राज्य में बारिश भी हुई. कई जगह बर्फ के गोले भी गिरे मगर तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई जा रही है. गर्मी का आलम ऐसा है कि, लोग एसी,कुलर और पंखे की बदौलत ही इस तपिश से लड़ पा रहे है.
इन इलाकों में हुई बारिश
कड़ी धूप और पसीने से शरीर तर-बतर होने से लोगों की आंखे आसमान की तरफ बारिश के इंतजार में है. ऐसे में झारखंड के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में मौसम का रुख बादल सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि राजधानी रांची में अधिक प्रदूषण के कारण सही मात्रा में बारिश नहीं हो रही. पिछले 24 घंटे के मौसम पर नजर डालें तो अधिक वर्षा 5.2 मिमी सिमडेगा के कुरडेग में दर्ज की गयी है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री डाल्टेनगंज का दर्ज किया गया और सबसे कम तापमान 24.2 डिग्री चाईबासा का रहा.
बारिश की संभावना के बाद भी राहत नहीं
मौसम विभाग से मिली जानकारी केअनुसार बुधवार से 24 मई तक राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, गिरिडीह व साहेबगंज में गर्जन और वज्रपात की संभावना है, इसके साथ ही हवा की रफ्तार भी 50 किमी प्रतिघंटा का अनुमान लगाया गया है. वहीं 24 मई तक रांची में मौसाम बादल होने की उम्मीद है. मगर इसके बावजूद तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इससे पहले भी झारखंड के कई जिले में बारिश हुई है लेकिन कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
24 मई: इस दिन आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. वहीं राज्य में अधिकतम 40 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.
25 मई: इस दिन भी बारिश की संभावना है. बादल छाए रहेंगे, मेघ गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है। 39 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान होने की संभावना जाहिर की गयी है.
26 मई: आंशिक बादल होने की संभावना है, गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम 38 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने के आसार हैं.
27 मई: इस दिन भी बारिश की संभावना है, अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जाहिर की गयी है.
40 के पार तापमान वाले जिले
इस समय सबसे ज्यादा तापमान डाल्टेनगंज में देखा गया है, जहां 44.9 डिग्री तापमान है. वही, सबसे चौकाने वाली बात ये है कि राजधानी रांची में भी रांची 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा जमशेदपुर में 43.5 डिग्री, डाल्टेनगंज 44.9 डिग्री, बोकारो 42.3 डिग्री, गढ़वा 43.9 डिग्री, गुमला 40.8 डिग्री, हजारीबाग 40.3 डिग्री, खूंटी 40.4 डिग्री, लातेहार 40.9 डिग्री, लोहरदगा 40.7 डिग्री, रामगढ़ 42.6 डिग्री, सिमडेगा 40 डिग्री, चाईबासा 42.4 डिग्री, गिरिडीह 42.2 डिग्री, गोड्डा 42.1 डिग्री, देवघर 43.3 डिग्री व पश्चिमी सिंहभूम का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.