टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिहार के कई जेलों में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है.बिहार की कई नदियां उफ़ान पर है. वही गंगा नदी भी पानी से लबालब भरी हुई है. जिसका खमियाजा बिहार के लोगों भुगतना पड़ रहा है. वही सरकार की ओर से कई तरह के इंतजाम किये जा रहे ताकि बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा सके. वहीं झारखंड के मौसम की बात की जाये अब यहां स्थिति खतरे से बाहर है लेकिन मौसम विभाग की ओर से एक बार फ़िर झारखंड में आज सोमवार के दिन बारिश की संभावना जताई गई है.
झारखंड के कुछ जिलों में आज हल्की और मध्यमदर्जे की बारिश की संभावना
मौसम की माने तो अब मानसून अपने समापन की ओर आगे बढ़ रहा है,लेकिन झारखंड के कुछ जिलों में आज हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गई है. मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में इनदिनों दो चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है जिसका असर झारखंड में देखने को मिलेगा.आईएमडी की माने तो आज झारखंड के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश की भी संभावना है.
आनेवाले अगले 3 दिनों तक झारखंड के अधिकतम तापमान में किसी तरह की बदलाव की संभावना नहीं है
वही आपको बताये कि झारखंड में लगातार तीन दिनों की बारिश के बाद अब 2 दिनों से कड़क धूप निकल रही है, जिसकी वजह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है.वही मौसम विभाग का कहना है कि आनेवाले अगले 3 दिनों तक झारखंड के अधिकतम तापमान में किसी तरह की बदलाव की संभावना नहीं है. यानी अभी भी लोगों को गर्मी से हाल बेहाल रहेगा.वही तीन दिनों के बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.