टीएनपी डेस्क (TNP DESK):झारखंड में हर एक दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है, कभी तेज धूप तो कभी आसमान में काले बादल दिख रहे है, वहीं तेज हवाएं जाती हुई ठंड को दोबारा बढ़ा रही है, एक तरफ तरफ जहां 3 मार्च को आसमान में बादल छाये हुए थे, वहीं आज 4 मार्च को चिलचिलाती धूप निकली है, और तेज हवाएं नहीं बल्कि हल्की हवा चल रही है.
पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाएं चल सकती है
वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसर 4 मार्च को राज्य के पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाएं चल सकती है. साथ ही वज्रपात भी हो सकता है. इन इलाकों में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ शामिल हैं. वहीं, राज्य के चतरा, कोडरमा, लातेहार तथा लोहरदगा में तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है.
पढ़ें जमशेदपुर में कैसा है मौसम का हाल
वहीं इसके उलट जमशेदपुर में आज तेज धूप खिली है, और आसमान बिल्कुल साफ है, वहीं रुक रुकर हवाएं चल रही है. वहीं मौसम भी बिल्कुल साफ है, लेकिन जिस तरीके से जमशेदपुर हर मिनट पर अपना रंग बदल रहा है, उसको देखकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.