टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इस समय झारखंड के लोग कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे हैं, वहीं उत्तर भारत के राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से शीतलारी का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर है. घर से बाहर निकलते ही कनकनी से लोगों की हालत खराब हो रही है.वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले अगले 3 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है, यानि ठंड से राहत नहीं मिलनेवाली है.
अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे ही रहनेवाला है
मौसम विभाग की माने तो फिलहाल राज्य के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे ही रहनेवाला है.वहीं शाम के समय लोगों को कड़ाके की ठंड लगेगी. झारखंड के अधिकांश जिलों में मौसम का यहीं हाल रहेगा. सुबह के समय को घना कोहरा तो शाम के समय शीतलहरी का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ेगा.वहीं घने कोहरे का प्रभाव पिछले 24 घंटे में पलामू में देखने को मिला जहां कोहरे की वजह से सड़क हादसा हुआ. मौसम विभाग की ओर से लगातार लोगों को कोहरे में वाहन चलाते समय सावधान बरतने की सलाह दी जा रही है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों की बात की जाये तो सभी जगह जबरदस्त ठंड रही. राची के मैदानी इलाकों जैसे धुर्वा और खासकर कांके में में ज्यादा असर देखा गया.आलम ये था कि पारा 2 डिग्री जाने की वजह से कांके में ओस की बूंदे जम गई.वहीं यहां शिमला और जम्मू कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला.वहीं आज यानि रविवर के मौसम की बात की जाए तो आज भी ठंड से राहत लोगों को नहीं मिलनेवाली है. हालांकि धूप खिलेगी लेकिन ठंडी हवाएं लोगों की हाड़ कंपायेगी.