टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दो दिनों के बाद फिर 25 मार्च से झारखंड में मौसम ने करवट ले लिया है, जिसका असर होली के दिन भी देखने को मिला. पिछले 24 मार्च को झारखंड की राजधानी रांची, सरायकेला समेत कई जिलों में हल्की बारिश देखी गई. वहीं आज यानी मंगलवार के मौसम की बात करें, तो आज भी मौसम विभाग की ओर से राज्य में बारिश की आशंका जताई गई है. जिसको लेकर आज राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया.
आज कई जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश
आपको बताये कि इस साल दो दिन होली का त्यौहार मनया जा रहा है, एक तरफ जहां कुछ लोगों ने 25 मार्च को होली मनाया, तो वहीं कुछ लोग आज 26 मार्च को भी होली मना रहे है, जिसमें आज की होली में बारिश खलल डाल सकता है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाब बना हुआ है जिसका असर आज झारखंड में देखने को मिलेगा, जहां आज राज्य में अच्छी बारिश देखी जायेगी.
30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आज कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी, जिससे पेड़ और टहनियों के गिरने की आशंका रहती है, लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है, वहीं मौसम विभाग ने लोगों को घर में सुऱक्षित रहने के लिए कहा है.