टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में पल-पल मौसम अपना मिजाज बदल रहा है, कभी तेज धूप तो कभी मूसलाधार बारिश और वज्रपात लोगों को परेशान कर रहा है, वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य के मौसम की बात करें, तो राजधानी रांची समेत कई जिलों में अच्छी बारिश के साथ वज्रपात भी दर्ज किया गया, वहीं बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो मौसम भी काफी सुहाना हो गया, लेकिन वज्रपात से लोगों को परेशानी हुई.
आज भी झारखंड के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका
वहीं आज के मौसम की बात करें , तो आज भी झारखंड के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है, वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की असर की वजह से राज्य का मौसम बदला हुआ है, मौसम का ये हाल आनेवाले तीन दिनों तक ऐसा ही रहेगा.जिसकी वजह से झारखंड में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है
आनेवाले तीन दिनों तक झारखंड के किसान भाइयों को सावधान रहने की जरुरत है
वहीं आपको बता दें कि आनेवाले तीन दिनों तक झारखंड के किसान भाईयों को सावधान रहने की जरुरत है, क्योंकि बारिश के साथ-साथ राज्य में जमकर ओलावृष्टि भी हो सकती है.वहीं इस ओलावृष्टी में किसानों की फसल बर्बाद हो सकती है.इसलिए मौसम विभाग की ओर से लोगों को सचेत करने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.वहीं किसानों के साथ आम लोगों को भी बाहर निकलने पर अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.
जमशेदपुर में पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई है
वहीं आज जमशेदपुर के मौसम की बात करें तो सुबह से ही कड़क धूप खिली है,जिससे लोगों को अप्रैल के पहले दिन गर्मी का एहसास हो रहा है, जमशेदपुर में पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई है, जिसकी वजह से यहां का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो गया है, वहीं अप्रैल महीने की शुरुआत में ही जिले में पानी की किल्लत लोगों को झेलनी पड़ रही है.