टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मानसून का दौर अब ख़त्म होने वाला है, लेकिन फिर भी कई राज्यों में बारिश हो रही है वही इसकी वजह से बाढ़ का भी खतरा मंडरा रहा है. वहीं झारखंड के मौसम की बात की जाए तो झारखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है झारखंड के साहिबगंज में बाढ़ से लोगों का जीवन अस्त हो गया है वहीं बात धनबाद करे तो यहां भी कुछ ऐसी ही स्थिति है.वही कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला और जमशेदपुर की बात की जाए तो यहां पिछले 3 दिनों से हो रही कड़क धूप की वजह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है.
झारखंड में आने वाले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ेगा
वही मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि झारखंड में आने वाले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ेगा.जिसमें लोगों को गर्मी का एहसास होगा.वहीं आज के मौसम की बात की जाये तो आज झारखंड के दो जिलों हज़ारीबाग़ और देवघर में गरज के साथ बारिश और बज्रपात सम्भावना है इसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वही लोगों को वज्रपात से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.
झारखंड के कुछ जिलों में भी आज बारिश की संभावना है
वही झारखंड के कुछ जिलों में भी आज बारिश की संभावना है, वही वज्रपात की आशंका को देखते हुए लोगों को बारिश के समय घर से ना निकलने और बारिश के समय पेड़ बिजली के खंभों के निचे सरल ना लेने की सलाह दी गई है.