टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों मौसम ने करवट लिया है, जिसकी वजह से राज्य कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना पिछले तीन दिनों से जताई जा रही है. वहीं झारखंड में इन दिनों बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक डिप्रेशन का असर दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से राज्य का मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. इस साइक्लोनिक डिप्रेशन की वजह से ही झारखंड के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा रही है. वहीं इसकी वजह से ही वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है.
आनेवाले दिनों में 4 से 5 डिग्री बढ़ेगा तापमान
वहीं आज के मौसम की बात करें तो आईएमडी के मुताबिक आज रांची समेत राज्य के दक्षिणी और मध्य भाग में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं रांची के आसपास के जिले जैसे रामगढ़ खूंटी बोकारो सिमडेगा धनबाद हजारीबाग में मौसम में हुए बदलाव की वजह से बारिश हो सकती है. वहीं बारिश की वजह से झारखंड में बढञती गर्मी के सीतम से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है, वहीं आनेवाले दिनों जब मौसम साफ होगा तो एक बार फिर अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी की संभावना है, जिससे लोगों को एक बार फिर गर्मी परेशान कर सकती है.
शनिवार को सबसे अधिक बारिश गिरिडीह में हुई
वहीं झारखंड के पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो झारखंड के अधिकांश जिलों में मौसम ड्राई ही रहा, कुछ जिलों में ही हल्की बारिश हुई लेकिन इससे अधिकतम तापमान में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली, जिससे लोगों को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिल. वहीं सबसे अधिक बारिश गिरिडीह में हुई है.यहां पालगंज में 42.0 मिमी मीटर बारिश हुई,जिससे जिले के लोगों को गर्मी से राहत मिली.
जमशेदपुर में सुबह से निकली है कड़क धूप
वहीं लौहनगरी जमशेदपुर के मौसम की बात करें तो बीते दिन भी यहां बारिश नहीं हुई, यहां का मौसम शनिवार को भी ड्राई रहा. वहीं आज भी सुबह से ही कड़क धूप निकली है, जिससे लोगों को सुबह के 10 बजे ही दोपहर वाली गर्मी का एहसास हो रहा है, वहीं जिस तरीके से यहां तेज धूप देखी जा रही है, उसको देखकर लग रहा है कि शाम तक अधितकम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.