टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए खुशखबरी आई है. मौसम विभाग की माने तो मानसून से पहले की बारिश का सिलसिला 20 जून से शुरू हो गया है. वही कल या फिर परसों से मानसून का दौर शुरू हो जाएगा.जिससे लोगों को राहत मिलेगी. वही आज यानी शुक्रवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.वही वज्रपात से लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.
मानसून की रफ़्तार हुई तेज
मौसम विभाग की माने तो केरल से मानसून आगे बढ़ रहा था लेकिन बंगाल में आकर कई दिनों से अटका हुआ था, लेकिन अब फिर से मानसून ने अपनी चाल तेज कर दी है.जिससे अब झारखंड और बिहार में जल्दी ही मानसून का आगमन हो जाएगा. पिछले 24 घंटे में मौसम ने अपनी रफ्तार को तेज कर दी है.मौसम विभाग की माने तो जल्दी ही भागलपुर रक्सौल से होते हुए मानसून संथाल परगना के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 22 से 23 जून तक झारखंड में मानसून का आगमन हो जाएगा.
झारखंड में वज्रपात से लोगों की मौत
मानसून से पहले की बारिश और वज्रपात में तीन लोगों की झारखंड में जान चली गई है. जिसमे एक पलामू जिला का तो वही दूसरा रांची और तीसरा बुढ़मुका रहने वाला है.मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 20 जून के मौसम की बात की जाए तो 20 जून को सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा. वहीं हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना रखा. आज भी झारखंड में उत्तर पूर्वी के साथ दक्षिणी भाग में बारिशों की संभावना है. अभिषेक आनंद ने बताया कि 22 जून को भी लगभग 21 जून जैसा ही मौसम रहेगा. वही 23 जून का संथाल परगना में बारिश के साथ वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी.आज यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
बारिश की वजह से रांची के तापमान में 4.2 डिग्री की गिरावट
बारिश की वजह से लगातार सभी जिलों का तापमान गिर रहा है. वहीं राजधानी रांची की बात करें तो 20 जून को हुई बारिश से तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.19 जून के तापमान की बात की जाए तो 19 जून को 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान था लेकिन 20 जून को 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा.