टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले तीन-चार दिनों से बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से राज्य में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है.वही वज्रपात भी देखी जा रही है बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है. पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो सबसे अधिक बारिश कोल्हान प्रमंडल में देखने को मिली है जिसकी वजह से यहां का पारा में दो-तीन डिग्री की गिरावट देखी गई है.
आज भी झारखंड में होगी मूसलाधार बारिश
वही आज यानी रविवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी झारखंड में बारिश की संभावना जताई गई है.वही मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 15 में तक झारखंड के मौसम में किसी भी तरह की कोई बदलाव की संभावना नहीं है,क्योंकि झारखंड में 15 में तक बारिश होगी झारखंड के लोगों को अभी और तीन दिनों तक राहत मिलनेवाली है. वहीं शनिवार की शाम जमशेदपुर कोल्हान प्रमंडल में सबसे अधिक बारिश हुई,जिसकी वजह से जमशेदपुर का पारा रांची से भी कम हो गया यानी रांची में 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वही जमशेदपुर का पारा 33.7 दर्ज किया गया. वही जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह के लोगों को भी गर्मी से राहत मिली क्योंकि यहां भी बारिश हुई थी.
15 मई तक झारखंड के मौसम में नहीं होगा किसी तरह का बदलाव
मौसम विभाग की माने तो झारखंड में 15 मई तक मौसम ठंडा ठंडा कूल कूल ही रहने वाला है,क्योंकि झारखंड में 15 मई तक झारखंड के कुछ जिलों में रुक-रुक कर तो कहीं मध्यम वर्ग की बारिश हो सकती है जिसे लोगों को सुहाने मौसम का मजा उठाने का मौका मिलेगा.वही बारिश की वजह से अधिकतम जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस ही रहने वाला है.आज रविवार के मौसम की बात की जाए तो जमशेदपुर में आज सुबह से ही कड़ी धूप खिली हुई है जिसे हल्की गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है.