टीएनपी डेस्क( TNP DESK):झारखंड के लोगों के लिए अब परेशान होने वाली बात नहीं है, क्योंकि अब झारखंड के लोगों को गर्मी,धूप और लू से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रांची समेत राज्य का मौसम कुछ दिन के बाद बदलने वाला है. जिसमें तेज हवा के साथ बारिश होगी और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे मौसम सुहावना और ठंडा हो जाएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
झारखंड के लोगों को 8 मई से राहत मिलेगी
पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो कुल मिलाकर मौसम ड्राई ही रहा.वही कुछ जिलों में हीट वेव भी देखा गया,लेकिन मौसम में थोड़ी नरमी देखने को मिली, हालांकि गर्मी में कमी नहीं आई लेकिन गरम तेज हवाओं का असर थोड़ा कम दिखा.वही झारखंड में मौसम की बात की जाए तो 5 से 9 में के बीच झारखंड मई बारिश हो सकती है.
5 मई से झारखंड का मौसम बदलेगा
मौसम विभाग की माने तो झारखंड में 5 से 9 मई के बीच मौसम का मिजाज बदलेगा और झारखंड में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग में संभावना जताई है कि 8 और 9 मई को झारखंड में जबरदस्त बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. 7 मई को झारखंड के कुछ जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी जिसे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
आईएमडी की ओर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवती परिसंचरण बना हुआ है जिसकी वजह से झारखंड का भी मौसम बदला हुआ नजर आएगा लेकिन फिलहाल अभी आज भी गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि आज भी झारखंड के कुछ जिलों में हीट वेव से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. वही गर्मी भी लोगों को सताएगी.गर्मी की लहर से खासकर कोल्हान और संथाल परगना के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.