टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरु कर दिया, एक तरफ तेज धूप से अधिकतम तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, तो वहीं हीटवेव की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं बीच-बीच हो रही हल्की बारिश उमस को बढ़ा रही है, जिससे गर्मी और बढ़ रही है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत कई हल्की बारिश देखी गई, तो वहीं दिन के समय हुई कड़ी धूप ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी.
झारखंड में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी
वहीं शुक्रवार के मौसम की बात करें, तो आज भी राज्य के कई जिलों में बल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं आपको बता दें कि हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया, लोगों को इससे विशेष रुप से बचने की जरुरत है,वहीं मौमस विभाग की ओर से भी लोगों को चेतावनी देते हुए 11 से दोपहर 2 बजे तक घर से निकलने से मना किया गया है, वहीं आज अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी की संभावना है.
आनेवाले तीन दिनों तक राज्य का ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में जो निम्न दबाव बना है उसका असर झारखंड में 8 अप्रैल तक देखने को मिलेगा. वहीं एक ट्रफ लाइन झारखंड से पार हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को लू से बचने की जरुरत है. आनेवाले तीन दिनों तक राज्य ज्यादातर जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है. जिसको लेकर लोगों को मौसम विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है.
इन जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है
मौसम विभाग की ओर से आज यानि शुक्रवार के दिन जिन जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उसमे पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, साहिबगंज, बोकारो, धनबाद, देवघर, पाकुड़ और गोड्डा शामिल है. इन जिले के लोगों को खास तौर पर मौसम विभाग की ओर से दोपहर के समय घर से बाहर निकलने के लिए चेतावनी दी गई है,वहीं लोगों को अपने शरीर में पानी की कमी नहीं होने देना है, अपने को हाइड्रेट रखना है. वहीं घर से निकलने से पहले शरीर को कपड़े से कवर करके निकलना है.
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है
वहीं आज जिन जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, उन जिलों में सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, बोकारो, रांची, धनबाद और खूंटी शामिल है.वहीं इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. जिसको लेकर लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.वहीं यहां हल्की बारिश की वजह से उमस बढ़ेगी, जिससे लोगों को गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा.