रांची - झारखंड के मौसम का हाल आपको जरूर जाना चाहिए.लगातार जो बारिश हो रही है. यह कब तक होती रहेगी यह जानना जरूरी है,क्योंकि आप की प्लानिंग इस पर भी निर्भर कर सकती है.मौसम वैज्ञानिक क्या कहते हैं इसको जरूर सुनना चाहिए बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से वर्तमान में झारखंड के उत्तर-पूर्वी जिलों में बारिश हो रही है.दुमका के मसानजोर में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा गोड्डा, साहिबगंज के राजमहल पाकुड़ में भी भारी बारिश हुई है. तुलनात्मक रूप से रांची में ही बारिश की मात्रा कम. इधर सिमडेगा, लातेहार, गुमला में भी अच्छी बारिश हुई है.
जानिए आने वाले कुछ दिनों के मौसम का हाल
मौसम के हाल पर बहुत कुछ निर्भर करता है अभी जो बारिश रांची समेत पूरे झारखंड में हो रही है, यह अभी कुछ दिनों तक होगी. 30 जून के बाद से इसमें कमी आएगी.1 जुलाई को बारिश और घटेगी मौसम खुलेगा. लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है रांची का तापमान 28 जून को 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा. गोड्डा का तापमान सबसे अधिक रिकार्ड किया गया है 34.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया. मौसम के बारे में विशेष जानकारी रांची स्थित मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद से सुनिए.