टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड का मौसम पल पल अपना मिजाज बदल रहा है, कभी तेज धूप तो कभी मूसलाधार बारिश और वज्रपात से लोग परेशान हो रहे है, वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात करें, तो राजधानी रांची समेत कई जिलों बारिश और वज्रपात दर्ज किया गया, वहीं बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया, जिससे लोगों को बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई.
आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका है
वहीं आज यानी रविवार के मौसम की बात करें, तो आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका है,वहीं बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, वहीं लोगों को बेमतलब घर से बाहर निकलने से भी सावधान किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज रांची, गुमला, लोहरदगा, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, खूंटी पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में बारिश हो सकती है.वहीं इन जिलों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है, वहीं इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी.
9 जिलों को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा
वहीं इन 9 जिलों को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा, और अच्छी खासी धूप देखने को मिलेगी, जिससे स्थिति सामान्य रहेगी. वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव और मौसम ट्रफ की वजह से झारखंड में वज्रपात की आशंका है. इसके वजह से ही कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है.जिसको देखते हुए लोगों को सावधान रहने की जरुरत है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आनेवाले 2 से 3 दिनों तक झारखंड में मौसम की यही स्थिति रहेगी.