टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड और बिहार में मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले तीन दिनों से मौसम ने अपना रुख बदला है और झारखंड और बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात की भी स्थिति देखी जा रही है. वही झारखंड की बात की जाए तो झारखंड में 12 मई तक अभी ऐसा ही मौसम का हाल रहने वाला है, यानी मौसम और 3 दिनों तक लोगों पर मेहरबान रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन 12 मई के बाद लोगों को फिर से प्रचंड गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है
सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम में 57.8 मिलीमीटर बारिश हुई
आपको बताएं कि झारखंड में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम ठंडा ठंडा कूल कूल हो गया है. वहीं लोग अब राहत भरी सांस ले रहे हैं.वहीं आज यानी शुक्रवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी गुरुवार की तरह ही राज्य का मौसम रहने वाला है यानी आज भी प्रदेश में बारिश होगी और वज्रपात की भी स्थिति देखी जाएगी. वहीं गुरुवार के सबसे अधिकतम तापमान की बात की जाए तो सबसे अधिकतम तापमान डाल्टनगंज में दर्ज किया गया वहीं सबसे कम तापमान गिरिडीह में दर्ज किया गया यानी डाल्टनगंज में 38.6 तो वहीं गिरिडीह में 19.8 डिग्री तापमान रहा.वही सबसे अधिक बारिश की बात की जाए तो सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम में 57.8 मिलीमीटर बारिश हुई.
मूसलाधार बारिश और वज्रपात से सचेत रहने की चेतावनी दी गई है
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज भी राज्य में बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक डिप्रेशन का असर देखा जाएगा और झारखंड में अच्छी खासी बारिश होगी. वहीं बारिश की संभावना को देखते हुए कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट करने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को मूसलाधार बारिश और वज्रपात से सचेत रहने की चेतावनी दी गई है.
12 मई तक राज्य का मौसम ऐसा ही रहेगा
आपको बता दे कि आईएमडी की ओर से संभावना जताई गई है कि बारिश के साथ राज्य में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, वही वज्रपात और ओलावृष्टि भी होगी, इसलिए लोगों को इस समय घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. वहीं लोगों को भूलकर भी पेड़ के नीचे खड़े होने से मना किया गया है. संभावना जताई गई है कि 12 मई तक राज्य का मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन 12 मई के बाद फिर से बारिश खत्म होगी और लोगों को गर्मी सता सकती है.