टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड मे सूरज आग बरसा रहा है, लू की तपिश के चलते लोग घरों से निकलने में बार-बार सोच रहें है. गर्मी के चलते हालात इतनी खराब हो गयी है,कि लोग बारिश के इंतजार में हैं. प्रचंड गर्मी लोगो के लिए चुनौती बनकर उभरा है.
प्री-मानसून से मिलेगी राहत
इस तपती गर्मी में मौसम विभाग ने लोगों के लिए रहात की खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से झारखंड में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। इस दौरान राज्य के उत्तरी पूर्वी और मध्यम भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के कयास है. आमूमन मॉनसून के केरल में दस्तक देने के बाद 10 से 12 दिनों में झारखंड पहुंचता है। लिहाजा, 18 से 20 जून तक मानसून के झारखंड पहुंचने की संभावना है.
गोड्डा रहा सबसे गर्म जिला
अगर इस झुलसाती गर्मी की बात करे, तो झारखंड में पिछले 24 घंटे में गोड्डा में सबसे ज्यादा तपीश देखने को मिली . यहा अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर और डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेलिसयस रहा. राजधानी रांची में भी पारा 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग का अलर्ट
अभी कुछ दिन तक गर्मी से जिदगी बेहाल बनीं रहेगी. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलग-अलग इलाकों को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को गिरिडीह, देवघर और गोड्डा में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट है. वहीं 11 और 12 जून को संथाल परनगा के सभी जिलों के साथ गिरिडीह के लिए मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया.