गिरिडीह (GIRIDIH) : जैसे-जैसे डुमरी उपचुनाव को लेकर मतदान का दिन नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे ही डुमरी में नेताओ और मंत्रियों का आगमन एवम चुनावी सभा व जनसभाओं का आयोजन निरतंर राजनीतिक दलों द्वारा अलग-अलग स्थानों में किया जा रहा है. इसी बीच डुमरी उपचुनाव के दंगल में अपनी पार्टी की प्रत्याशी बेबी देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए झारखण्ड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार शाम डुमरी पहुचे. जहाँ जेएमएम एवम गठबन्धन के नेताओ द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने सूलियों, छछन्दो सहित अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान में भाग लिया. इसी बीच चंपई सोरेन ने छछन्दों में एक जनसभा को सम्बोधित किया. जहां उन्होंने बेबी देवी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.
बेबी देवी के लिए मांगा वोट
वही पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने बताया कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता में इस उपचुनाव को लेकर बड़ी उत्साह दिखाई दे रही है. वे जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी बेबी देवी को अधिक से अधिक मतों से विजय दिलायेगी. उन्होंने कहा कि डुमरी की जनता जगरनाथ महतो को बेबी देवी के पक्ष में भारी से भारी मतदान कर जीत दर्ज करवा कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
वही उन्होंने कहा कि झारखंड के गठबंधन की सरकार ने अल्प काल मे झारखंड को विकास के रास्ते मे लाकर खड़ा कर दिया है. आज सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबो को सीधे तौर पर मिल रहा है तथा सरकार आपके द्वार सरीक योजनाओं के माध्यम से अधिकारियों को सीधे गाँव भेजकर योजनाओं को धरातल में उतरवाने की काम कर रही है. इसलिए जनता सबकुछ जानती है .
भाजपा और आजसू को लिया आड़े हाथ
वही उन्होंने भाजपा और आजसू को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये दोनों ठगों का गठबन्धन है. जो 1932 और 1985 दोनों में लड्डू खाना चाहता है. बताया कि दोनों दलों को जनता ने पीछे मौका दी थी लेकिन इनलोगो ने झारखंड को बर्बाद करने का काम किया.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार