रांची(RANCHI): डोरंडा स्थित जैप 1 सभागार में झारखंड राज्य खाद्य आयोग द्वारा पुरस्कार वितरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्य में बेहतर करने वाले मुखिया को पुरस्कृत भी किया.वहीं कार्यक्रम के दौरान झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से तीन-तीन मुखिया को पुरस्कृत किया गया.जिन्हें फर्स्ट सेकंड और थर्ड स्थान के लिए पुरस्कार दिया गया. राज्यभर के कुल 72 मुखिया को इस दौरान पुरस्कृत किया गया. वहीं राज्य के 5 अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया.
पुरस्कार पाने वाले में देवघर, सरायकेला खरसावां, गढ़वा, लातेहार,और पश्चिमी सिंहभूम के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के बारे में बताते हुए झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र महतो ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक नहीं पहुंचती. इस वजह से उसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है.उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से लोग जागरूक होते है.
वहीं खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि हमने पूर्व में मुखिया संवाद किया था, और मुखिया संवाद के बाद मुखिया के बीच प्रतिस्पर्धा बनाने के लिए आयोग ने यह तैयार की की बेहतर करने वाले मुखिया को पुरस्कृत किया जाए. अध्यक्ष ने कहा कि हमारा मानना है कि अभी कई त्रुटि है और कमियां देखने को मिलती है. इस वजह से आयोग लगातार प्रयास कर रही है.
वहीं पुरस्कार पाने वाले मुखिया बताते हैं कि अच्छा लग रहा है कि उन्हें जिले में बेहतर मुखिया का सम्मान मिला है.बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के मुखिया बताते हैं कि उनका इलाका सुदूरवर्ती क्षेत्र है.पहाड़ी इलाका है बाबजूद इसके हमने जनता के समस्या का समाधान निरंतर कराया और आज इसका फल मिला है.पलामू जिले की मुखिया ने पुरस्कार पाने के बाद कहा कि अच्छा लग रहा है कि बेहतर काम करने पर आज पुरस्कृत किया गया है.आगे भी बेहतर काम निरंतर जारी रहेगा.