टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- 22 जनवरी यानि सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्रण प्रतिष्ठा से माहौल राममय हो गया है. इससे पूरा देश ही नही बल्कि पूरे विश्व मे उत्सव जैसा माहौल है. भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जय श्री राम के नारे लग रहे हैं. रामभक्ति के इस विशेष उमंग से झारखंड भी सराबोर है.
राममय हुआ झारखंड
जल जंगल और जमीन के प्रदेश झारखंड में जैसे राम नाम की घनघोर बारिस जैसी हो गई है. राम नाम में क्या बूढ़ा,क्या जवान,क्या बच्चे , महिला ,पुरुष सभी इस बारिस में भींगे पड़े हैं. घर-घर मे 22 जनवरी के लिए दीपावली की तैयारी हो रही है.जैसे भगवान राम की मूर्ति का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा नहीं बल्कि खुद भगवान राम इनके ही घर मे आ रहे हैं. गांव के मंदिर सज रहे हैं,हर गली मोहलला राम नाम के झंडों से पटा पड़ा है.झारखंड के शहर-शहर में गांव-गांव में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है.
51 हजार मंदिरों में विशेष अनुष्ठान
सोमवार के दिन इस पावन अवसर पर झारखंड के 51 हजार मंदिरों में एक विशेष अनुष्ठान होगा. विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष पंचम सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह एक अकल्पनीय और ऐतिहासिक अवसर है. इस पुण्य कार्यक्रम में,भक्ति के इस विलक्षण क्षणों में किसी का भी शामिल होना सौभाग्य की बात है. इसलिए विश्व में हर सनातनी ,भारत के हरेक वासी इस माहौल में शामिल होना चाहते हैं.
रिपोर्ट- प्रकाश कुमार