टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में लगातार गर्मी की लहर से लोग झुलस रहे हैं. बढ़ते पारा से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. तो वहीं आज 19 मई शुक्रवार को रांची समेत राज्य के कई जिलों में गर्मी से लोगों को 24 घंटे में थोड़ी राहत मिल सकती है. हल्की बारिश के साथ तेज आंधी आ सकती है. वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों तक गरज के साथ बादल छायेंगे. लेकिन बारिश होगी की नहीं इसकी संभावना नहीं है.
गर्मी के साथ लू के थपेड़ों की डबल मार लोगों को झेलनी पड़ रही है
आपको बताये कि राज्य के आधे से ज्यादा जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. लोग गर्मी में उबल रहे हैं. अब कब तक लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी और कब राहत मिलेगी इसका पता नहीं है. एक तो गर्मी वहीं दूसरी तरफ लू के थपेड़ों से लोग त्राहिमाम हैं. घरों से निकलते ही लोगों को आग की भट्टी में जलनेवाली फिलिंग आ रही है.
इस साल मॉनसून भी 6 दिन की देरी से दस्तक देगा
वहीं मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस साल मॉनसून भी 6 दिन की देरी से दस्तक देगा. जहां पहले 7 से 16 जून तक मॉनसून की एंट्री हो जाती थी. तो वहीं इस साल 21 जून के बाद ही लोगों को बारिश के दर्शन होंगे. इस पर वैज्ञानिकों का कहना है कि मॉनसून का देरी से आना चिंता की बात नहीं. लेकिन अगर औसत से कम बारिश हुई तो सूखा की समस्या राज्य में हो सकती है.