गढ़वा(GARHWA): झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतर चुके है, तो वहीं सभी अपनी अपनी जीत को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे है, तो वहीं पार्टी की ओर से भी पूरी कोशिश की जा रही है कि उनका प्रत्याशी ही जीत हासिल करे. वहीं झारखंड के सियासी हलचल को और बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 4 नवंबर को झारखंड के गढ़वा आयेंगें. जहां पीएम एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
जोर शोर से चल रही है पीएम के आगमन की तैयारियां
आपको बताये कि पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने असम के मुख्यमंत्री सह झारखण्ड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हेमंता विश्वा शर्मा आज एक दिवसीय दौरे पर है.
4 नवंबर को है पीएम का कार्यक्रम
असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वा शर्मा पीएम मोदी के प्रस्तावित चार नवंबर के कार्यक्रम स्थल का निरी करेंगे, और कई दिशा निर्देश भी देंगे. कार्यक्रम को लेकर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी लोगों को ना हो.