देवघर(DEOGHAR): पिछले दिनों संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विपक्षियों को बोला गया था कि जितना नाम अंबेडकर का लेते है उतना अगर भगवान का लेते तो स्वर्ग मिल जाता.गृहमंत्री के इस बयान के बाद पूरे देश मे इनके खिलाफ विरोध के सुर एक साथ उठने लगी.कांग्रेस ने इसे अंबेडकर का अपमान मानते हुए आंदोलन छेड़ दिया है.इसी कड़ी में आज देवघर में कॉंग्रेस पार्टी द्वारा अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया।गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की मौजूदगी में जिला कमिटी द्वारा यह मार्च अंबेडकर चौक से समाहरणालय तक निकाली गई.कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल अमित शाह के इस्तीफे और देश की जनता से माफी मांगने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त की गैर मौजूदगी में उपविकास आयुक्त नवीन कुमार को सौंपी.
संविधान को समाप्त करने की साजिश के तहत अंबेडकर का किया गया अपमान-पूर्व सांसद
संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद मचे बवाल पर देवघर में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा.उन्हें अविलंब देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.पूर्व सांसद ने कहा कि अंबेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री रहने लायक नहीं है.
बीजेपी संविधान को समाप्त करने की साजिश रच रही है-फुरकान अंसारी
सांसद फुरकान ने कहा कि देश के दलित,पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी एवं अन्य की रक्षा के लिए संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री का बयान यह दर्शाता है कि बीजेपी कैसे संविधान को समाप्त करने की साजिश रच रही है.संविधान की रक्षा करने के लिए कांग्रेस हर हाल में देश की जनता के साथ है.अम्बेडकर का अपमान करने वाले देश की जनता से माफी मांगे और इनकी इस्तीफ़ा नही होती है, तो कांग्रेस और उग्र आंदोलन संविधान समाप्त करने के लिए करेगी.मार्च में काग्रेस जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा