धनबाद(DHANBAD): कोल्हान के भरोसे भाजपा झारखंड की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में है. तो झारखंड मुक्ति मोर्चा इस प्रयास को विफल करने में जुट गया है. 2019 के विधानसभा चुनाव में कोल्हान से भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी. कोल्हान में कुल 14 विधानसभा की सीटें हैं. 11 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत हुई थी. दो पर कांग्रेस ने विजय पताका फहराया था. तो एक पर निर्दलीय सरयू राय जीते थे. इधर भाजपा ने चंपाई सोरेन को पार्टी में शामिल कर कोल्हान में सेंधमारी करने की कोशिश की है. तो इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोल्हान को संभालने में जी जान से जुटे हुए हैं. यह बात भी सच है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को यह भान हो गया था कि चंपाई सोरेन भाजपा में जा सकते हैं. इसलिए क्राइसिस मैनेजमेंट शुरू कर दी गई थी.
कोल्हान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा दोनों की नजर
हेमंत सोरेन लगातार चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने के बाद कोल्हान के झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायकों के संपर्क में है. झारखंड मुक्ति मोर्चा किसी कीमत पर कोल्हान को कमजोर होने देना नहीं चाहता. वह 2019 के रिकॉर्ड को 2024 में भी बनाए रखने के प्रयास में है. 28 अगस्त को हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन के गढ़ सरायकेला खरसावां में सम्मान योजना का कार्यक्रम आयोजित कर संदेश दे दिया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कोल्हान पर नजर बनाए हुए हैं. सम्मान योजना में महिलाओं के खाते में राशि भेज कर भाजपा को चुनौती दी है.वैसे कहा जा रहा था की चंपाई सोरेन की जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई विधायक भाजपा में जा सकते हैं, लेकिन अभी तक कुछ ऐसा हुआ नहीं है.
झारखंड में विकास योजनाओं का पिटारा खोलेंगे पीएम
वैसे झारखंड पर भाजपा की पैनी नजर है. राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. झारखंड राजनीति और विकास योजनाओं के केंद्र में आ गया है. वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा अगले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी झारखंड दौरा हो सकता है .सभी झारखंड में विकास योजनाओं का पिटारा खोलेंगे. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और प्रदेश भाजपा की ओर से अलग-अलग तैयारी शुरू कर दी गई है. सरकारी कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. वहीं पार्टी की सभा को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारी की जा रही है. रेलवे भी वंदे भारत ट्रेन को लेकर तैयारी में है.
जमशेदपुर में चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जमशेदपुर दौरे के दौरान 21000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जानकारी निकल कर आ रही है कि इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख से अधिक लाभुकों के खाते में दो-दो लाख की राशि जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की ओर से जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित सभा के जरिए चुनावी शंखनाद करेंगे.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 19, 20 सितंबर को झारखंड पहुंच रही है. इस यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.
भाजपा के लोग संथाल परगना को तोड़ने की साजिश कर रहे: सीएम हेमंत
इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाजपा पर लगातार हमलावर हैं. संथाल परगना के कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि भाजपा के जाल में कोई न फंसे. यह वही लोग हैं, जिन्होंने पहले समाज व गांव को तोड़ा, अब घर तोड़ने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों को गांव में घुसने से मना कीजिए .भाजपा के लोग संथाल परगना को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. झारखंड में अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माहौल पूरी तरह से चुनाव मय हो गया है. उम्मीदवारों के लिए राय शुमारी शुरू कर दी गई है. भाजपा सक्रिय है तो गठबंधन के लोग भी सक्रियता बनाए हुए हैं. यह अलग बात है कि एनडीए और गठबंधन को उम्मीदवारों के चयन में कई कील कांटों से होकर गुजरना होगा, क्योंकि 2024 के विधानसभा चुनाव में नए-नए समीकरण बन रहे हैं. इन समीकरण को साधना एनडीए के लिए भी और गठबंधन के लिए भी बहुत आसान नहीं होगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो