धनबाद(DHANBAD): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सरकार को जनता की समस्याओं के समाधान से कोई मतलब नहीं है. राज्य के 15 होनहार युवा सरकार के गलत निर्णय के कारण दौड़ते दौड़ते अपनी जान गवा बैठे और सरकार दिल्ली में बैठकर खुशियां मना रही थी. लोग पेंशन के लिए धरना पर बैठे हैं लेकिन सरकार कुछ सुनती नहीं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद ग्राम सभा पर टिकी है, लेकिन हेमंत सरकार ग्राम सभा को कमजोर कर सारे अधिकार अपने पास रखना चाहती है. उन्होंने कहा कि कोई भी आंदोलन तब करता है, जब सरकार समस्याएं सुनना नहीं चाहती. हेमंत सरकार भी यही कर रही है. किसी की समस्या सुनती नहीं फिर लोगों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ता है.
विपक्ष के तमाम आरोपों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलटवार किया है
इधर विपक्ष के ऐसे तमाम आरोपों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में अभ्यर्थियों की मौत पर कहा है कि यह मौतें केवल दौड़ से नहीं हो रही है, बुजुर्ग ही नहीं जवान अचानक चलते-चलते या सर्दी बुखार से मर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना में भाजपा वालो ने इस देश के लोगों को जबरन टीका लगवाया है. उसके दुष्प्रभाव को देखकर दुनिया के देशों ने प्रतिबंधित कर दिया, लेकिन हमारे देश में दवा की सप्लाई जारी रही. नतीजा आज देश के अंदर हर आयु वर्ग के लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा से इसका हिसाब लेकर रहेंगे. मुख्यमंत्री सम्मान योजना को लेकर अभी आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इस योजना को मिल रहे समर्थन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस योजना में 18 से 20 वर्ष तक की लड़कियों को भी शामिल करने की घोषणा की है.
योजना में 18 से 20 साल की बहन बेटियों को भी किया जाएगा शामिल
जानकारी के अनुसार अब तक 21 से 50 साल तक की महिलाओं को लाभ मिल रहा था. लेकिन अब इस योजना में 18 से 20 साल की बहन बेटियों को शामिल किए जाने से लाभुकों की संख्या 7 से 8 लाख तक बढ़ाने की संभावना है. लगभग 700 करोड रुपए अतिरिक्त का प्रावधान सरकार को करना होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्ष के आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि बहनों का साथ और उनका आशीर्वाद हमें ताकत देता है. इस उत्साह और सम्मान की बदौलत हमें सेवा की ताकत मिलती है. उन्होंने 5 साल की अपनी उपलब्धियां का जिक्र किया तो पूर्व की डबल इंजन सरकार की खामियां भी बताई.
विधायकों की खरीद फरोख्त का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर सरकार गिराने और विधायकों की खरीद फरोख्त का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव से पहले दूसरे राज्यों असम, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि के भाजपा नेता झारखंड में आकर सांप्रदायिक तनाव फैला कर जाति धर्म के नाम पर लड़वाने के काम में जुटे हुए हैं. लेकिन झारखंड की जनता उनके मंसूबे को सफल नहीं होने देगी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो