धनबाद(DHANBAD) : उत्तरी छोटानागपुर की 25 विधानसभा सीटों को लेकर गणित बैठने वाली पार्टियों को गुरुवार को जोर का झटका धीरे से लगा होगा. जयराम महतो ने गुरुवार को धनबाद में घोषणा की कि उत्तरी छोटानागपुर की 25 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव हरहाल में लड़ेगी. झारखंड की अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों के दावेदारी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. इससे संदेह होने लगा है कि 2019 के चुनाव रिकॉर्ड को शायद ही कोई भी पार्टी पा सके.
उत्तरी छोटानागपुर 2024 के विधानसभा चुनाव में भी जिस पर कृपा बरसा देगा, वह वह पार्टी सरकार बना सकती है. उत्तरी छोटानागपुर में धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा एवं रामगढ़ जिले आते है. इन जिलों में 25 विधानसभा की सीटें है. 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 11, कांग्रेस ने चार , झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चार, आजसू ने दो, माले , झारखंड विकास मोर्चा, राजद व निर्दलीय ने एक-एक सीट जीती थी. बरकट्ठा से निर्दलीय जीते अमित यादव अब भाजपा में शामिल हो गए है. जय राम महतो की घोषणा से सभी दलों के लिए चुनौतियां बढ़ गई है.
पाला बदल के खेल को मिल सकती है हवा
वैसे अभी हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सिंदरी और चंदनकियारी में सभा के बाद यह चर्चा तेज हो चली है कि इन दो सीटों पर पाला बदल का खेल हो सकता है. बहुत सोच -समझ कर ही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सिंदरी और चंदनकियारी को चुना होगा. वैसे दोनों सीट फिलहाल भाजपा के पास है. सिंदरी से भाजपा के विधायक इंद्रजीत महतो फिलहाल बीमार चल रहे है. उनकी जगह पर भाजपा किसी अन्य को उम्मीदवार बना सकती है. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा की नजर भी सिंदरी विधानसभा सीट पर है. सिंदरी सीट पर भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद फूलचंद मंडल झामुमो में आ गए और चुनाव लड़ा. लेकिन हार का सामना करना पड़ा. इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा की नजर सिंदरी पर गड़ी हुई है. वैसे, सिंदरी सीट लाल झंडा की भी रही है. लेकिन अब एके राय की पार्टी का माले में विलय हो गया है. देखना दिलचस्प होगा कि सिंदरी सीट अब किसके खाते में जाती है.
चंदनकियारी सीट को लेकर चर्चाएं हुई तेज
वैसे चंदनकियारी को लेकर चर्चा तेज है कि यह सीट भाजपा के खाते में ही रहेगी. क्योंकि झारखंड में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी यहीं से विधायक है. यह अलग बात है कि अमर कुमार बाउरी भाजपा के टिकट पर पहली बार 2019 में विधायक बने. उसके पहले 2014 में वह झारखंड विकास मोर्चा की टिकट पर विधायक चुने गए थे. उसके पहले आजसू ने यह सीट जीती थी. इस बार गठबंधन में अगर यह सीट भाजपा के पास गई तो आजसू के उमाकांत रजक पाला बदलकर झामुम में जा सकते है. इसकी चर्चा खूब चल रही है. इधर ,गुरुवार को जयराम महतो ने धनबाद में घोषणा कर दी कि उतरी छोटानागपुर के 25 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसका मतलब साफ है कि सिंदरी और चंदनकियारी में भी जयराम महतो की पार्टी के उम्मीदवार होंगे. ऐसे में सिंदरी और चंदनकियरी दोनों सीटें उम्मीदवारों को उलझा सकती है. जयराम महतो ने यह भी कह दिया है कि वह डुमरी से चुनाव लड़ेंगे, मतलब टाइगर जगन्नाथ महतो(अब स्वर्गीय) की पत्नी बेबी देवी से उनका चुनावी सामना होगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो