रांची(RANCHI): झारखंड में फिर एक बार सियासी बयान बाजी तेज हो गई है. राज्यपाल ने छतीसगढ़ में जैसे ही एटम बम फूटने की बात कही वैसे ही मानो फिर से झारखंड में भूचाल आने वाला हो. सत्ता पक्ष राज्यपाल पर भी सवाल खड़ा करने लगा है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने ये कहा
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा महामहिम को एटम बम फोड़ ही देना चाहिए. कम से कम उस बम की आवाज तो यहां के लोगों को मिलती. राज्यपाल एटम बम या फुलझड़ी कुछ भी हो उसे जल्दी फोड़ना चाहिए. कम से कम राज्य की जनता और अधिकारियों में जो भ्रम है वह खत्म हो जाता. राज्यपाल इस राज्य के अभिभावक हैं और अभिभावक के रूप में इस तरह की राजनीत करना ठीक नहीं है. राज्यपाल एक संवैधानिक पद पर हैं और ऐसे बम फोड़ने की बात उन्हें शोभा नहीं देती.
वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि जब राज्यपाल ने यह स्पष्ट बोल दिया है कि वह राज्य में भ्रम की स्तिथि पैदा नहीं कर सकते. इस वजह से उन्होंने चुनाव आयोग से दोबारा मतव्य मांगा है. ऐसे में सरकार को खुल कर काम करना चाहिए ना कि राज्यपाल पर ही सवाल खड़ा करना चाहिए.