सरायकेला (SARAIKELA):झारखंड की राजनीति गलियारे में अभी हो रही चर्चाओं में सबसे तेज नाम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का है. हेमंत 2.0 के सरकार में चंपाई सोरेन मंत्री है,लेकिनअभी हाल के दिनों में चंपाई सोरेन के एक ट्वीट ने लोगों के मन मे कई सारे सवाल खड़े कर दिए. ट्वीट के जरिए जिस तरह से चंपाई सोरेन ने अपने दर्द को बयां किया उससे हर कोई पढ़ कर दुखी हो रहा है, तो वहीं इनके दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि अब चंपाई सोरेन भाजपा मे शामिल होने जा रहे है,लेकिन अब तक इस पर किसी भी तरह की कोई भी पुष्टि चंपाई सोरेन या फिर भाजपा की और से नहीं किया गया है.
दिल्ली से लौट कार्यकर्ताओं से साथ की बैठक
कयासों के बीच अब चंपाई सोरेन दिल्ली से वापस अपने क्षेत्र सरायकेला मे लौट आए है, तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके उन्होंने एक नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. चंपाई सोरेन अब फ्रन्ट फुट पर राजनीति के मियादन में उतर गए है. उन्होंने ने कहा है कि सात दिन के भीतर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. कल देर रात से सरायकेला स्थित उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था. दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि बहुत जल्द पता चल जाएगा कि वे क्या करने वाले हैं.आज सुबह बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे थे. समर्थकों से बातचीत के बाद चंपाई सोरेन अलग-अलग जगहों पर जाकर समर्थकों से मिल रहे हैं. अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा के बाद ऑफ द रिकॉर्ड चंपाई सोरेन ने कहा कि सीएम बनने के बाद जिस तरह से अपमानित किया जा रहा था. उसको बयां नहीं किया जा सकता है.
सीधे तौर पर मुख्यमंत्री से है नाराजगी
चंपाई सोरेन का गुस्सा सीधे तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर था. चंपाई की इस घोषणा से भाजपा में शामिल होने के कयासों पर अब विराम लग गया है. हालांकि उन्होंने अभी तक नहीं बताया है कि उनकी पार्टी का क्या नाम होगा. इससे पहले कहा जा रहा था कि बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं के संपर्क में चंपाई सोरेन भी थे. मगर ऐन वक्त पर खेल बिगड़ गया और दिल्ली यात्रा उनकी राजनीतिक नहीं बल्कि निजी हो गई. कहा जा रहा है कि प्रदेश स्तर के कुछ बीजेपी नेताओं ने ही खेल बिगाड़ने का काम किया और चंपाई के बीजेपी में इंट्री से पहले ही इस पर विराम लग गया. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी कहते हैं कि पार्टी के नीति एवं सिद्धांत को मानकर पार्टी में आने वाले लोगों के लिए खिड़की दरवाजे खुले हुए हैं.