रांची (RANCHI) : झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस कर 2024 में झारखंड ATS की उपलब्धियों को गिनाई. इस दौरान उन्होंने बताया कि आतंकी गतिविधियों व संगठित अपराधी गैंग पर लगाम लगाने को लेकर एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) ने झारखंड में 97 बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि अलकायदा इंडिया सब कॉन्टिनेंट के चार आंतकियों को गिरफ्तार किया. एक करोड़ बाइस लाख नब्बे हजार रुपये (1,22,90,500/-) व 15 लाख के जेवर भी बरामद किए. इसके साथ ही सैंतालिस करोड़ बीस लाख दो हजार तीन सौ तिहत्तर रुपये फ्रीज किया गया है.
आईजी अभियान ने कहा कि 2024 में अमन साव, सुजित सिन्हा, अमन श्रीवास्तव से लेकर प्रिंस खान के गुर्गे को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार, गोली, बम, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद किए गए.
गौरतलब है कि इस साल यानि 2024 में झारखंड से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. दरअसल, अलकायदा इंडिया सबकॉन्टिनेंट का सरगना रांची से पकड़ा गया. देश में एक बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया. आपको बता दें कि अलकायदा इंडिया सबकॉन्टिनेंट देश के बड़े शहरों में सीरियल बम धमाकों की साजिश रच रहा था. इस साजिश को लेकर राजस्थान में ट्रेनिंग कैंप चलाए जा रहे थे. वहीं, सभी आतंकियों के तार झारखंड की राजधानी रांची के डॉक्टर इश्तियाक से जुड़े थे. सभी उसके इशारे पर काम कर रहे थे. डॉक्टर इश्तियाक को रांची के बरियातू स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया. डॉक्टर के पास से जब्त सामानों से साफ पता चल रहा था कि उसका इरादा देश में कई जगहों पर धमाके करने का था. इतना ही नहीं, ये आतंकी देश में अलकायदा का मॉडल लाने की तैयारी में थे. हालांकि, आतंकियों की इस साजिश को एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समय रहते रोक दिया.
वर्ष-2024 में महत्वपूर्ण अपराध के उद्भेदन से संबंधित उपलब्धियां
रामगढ़ जिला अंतर्गत ATM काटकर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था इस कांड में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संलिप्त अपराधी गैंग की पहचान कर अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कांड का उद्भेदन कर कुल-05 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा गया.
रांची जिलान्तर्गत ATM काटकर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में अपराधियों द्वारा 6,72,000 (छः लाख बहत्तर हजार) रूपये की चोरी की गई. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं अन्य सक्ष्यों के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए संलिप्त अपराधियों की पहचान कर 03 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा गया.
गढ़वा जिलान्तर्गत अपराधियों द्वारा दुकान में घुसकर करीब सैकड़ों मोबाईल फोन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए संलप्ति अपराधियों की पहचान कर चोरी हुए 100 अद्द मोबाईल फोन को बरामद कर 02 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा गया.
वर्ष-2024 में पुलिस कल्याण से संबंधित उपलब्धियां
पुलिस मुख्यालय स्तर से बोर्ड गठित कर संयुक्त रूप से अनुशंसा के आधार पर राज्य के कुल-132 पुलिस अवर निरीक्षक को पुलिस निरीक्षक कोटी में, 1203 सहायक अवर निरीक्षक को पुलिस अवर निरीक्षक कोटी में एवं 2713 आरक्षी को सहायक अवर निरीक्षक कोटी में प्रोन्नति प्रदान की गई साथ ही 1034 सहायक अवर निरीक्षक एवं 260 पुलिस अवर निरीक्षक को ACP/MACP का लाभ प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त IRBके 90 वरीय हवलदारों को सहायक अवर निरीक्षक (स) की कोटी में एवं JAP-01 के 57 हवलदारों को अ०नि० (स) की कोटी में प्रोन्नति प्रदान की गई साथ ही प्रा०अ०नि० के 03 पदाधिकारी, से०नि०चा० के 01 हवलदार को MACPका लाभ प्रदान किया गया.
पुलिस मुख्यालय स्तरीय अनुकम्पा समिति में विचारार्थ / स्वीकृत मामलें में कुल 04 बोर्ड का गठन किया गया, जिसके अन्तर्गत कुल-311 स्वीकृत मामलें में से कुल-109 बाल आरक्षी, 57 महिला आरक्षी एवं 155 सामान्य आरक्षी संवर्ग में स्वीकृति प्रदान की गई.
पुलिस मुख्यालय स्तरीय झारखण्ड पुलिस सहाय्य एवं कल्याण कोष से संबंधित 02 बोर्ड गठित्त कर कुल 1232 लाभान्वितों को कुल 3,89,85,000 (तीन करोड़ नवासी लाख पचासी हजार) रूपये का भुगतान किया गया. झारखण्ड पुलिस शिक्षा कोष से संबंधित कुल- 01 बोर्ड गठित कर कुल-8242 लाभान्वितों को कुल 10.03.81,000 (दस करोड़ तीन लाख ईकासी हजार) रूपये का भुगतान किया गया . झारखण्ड पुलिस परोपकारी कोष से संबंधित कुल 01 बोर्ड गठित्त कर कुल-627 लाभान्वितों को कुल-4.37.10,000 (चारकरोड़ सैंतीस लाख दस हजार) रूपये का भुगतान किया गया.
वर्ष-2024 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता से संबंधित उपलब्धियां
तेलंगाना के हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में दिनांक 17 से 21 मार्च 2024 तक आयोजित 16वीं आखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में जैप-01 के सहायक अवर निरीक्षक, आशु० श्री अवधेश कुमार एवं आरक्षी मनोज कुमार तिवारी ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया.
तुमाकुरू, कर्नाटक में दिनांक-12.12.2024 से 15.12.2024 तक आयोजित 5th Senior National Yogasana Sport Championship में हवलदार रोशन थापा IRB-04 लातेहार द्वारा उत्कृष्ट योगा का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया गया.
वर्ष-2024 में राज्य अन्तर्गत संपन्न हुए लोकसभा / विधानसभा से संबंधित उपलब्धियां
इस वर्ष का लोकसभा / झारखण्ड राज्य विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. इस चुनाव में पुलिस के सार्थक प्रयास से किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हुई और न ही कोई अपराधिक / नक्सल घटना घटित हुई, जिससे चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सका.
वर्ष-2024 में अन्य महत्वपूर्ण / अच्छे कार्य से संबंधित उपलब्धियाँ :
अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा प्रतिबिम्ब एप नामक Softwareतैयार किया गया जो साईबर अपराध से संबंधित कांडो का उद्भेदन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपराधियों द्वारा ठगे गए रकमों को पीड़ित को वापस दिलाने में काफी सार्थक सिद्ध हुई. इस एप का प्रयोग इस राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्य भी झारखण्ड से आपसी समन्वय स्थापित कर साईबर अपराध से संबंधित कांडो के उद्भदन में सफलता प्राप्त कर रहे हैं.