रांची(RANCHI): झारखंड में लगभग सभी विभागों में तबादले का सीजन चल रहा है. वैसे तो साल में दो बार स्थापना की बैठक में विभागीय तबादला होता रहा है. लेकिन इस बार एक और वजह से तबादला किया जा रहा है. जिन अधिकारियों का एक पद पर 3 साल हो चुका है, उनकी तबादला सूची तैयार की जा रही है.
जानिए क्यों हो रहा है तबादला
जिन अधिकारियों का वर्तमान पद पर 3 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. उनके तबादला की संभावना है क्योंकि लोकसभा चुनाव आने वाले कुछ महीनो में होने वाला है. इसलिए वैसे अधिकारियों को स्थानांतरित करने के लिए प्रक्रिया चल रही है जो निर्वाचन कार्य से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संबंधित हैं. इसकी प्रक्रिया चल रही है कई विभागों की तबादला संबंधी संचिका मंत्री के पास पहुंची हुई है.
भारत निर्वाचन आयोग का क्या है निर्देश
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना मार्च के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. भारत निर्वाचन आयोग सभी राज्यों को यह निर्देश दे चुका है कि जिन अधिकारियों का कार्यकाल वर्तमान पद पर 3 साल हो चुका है या होने ही वाला है, उन्हें स्थानांतरित किया जाए. इसी निर्देश के आलोक में यह प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही तबादलों की सूचियां जारी होने लगेंगी.