मधुपुर(MADHUPUR): झारखंड ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की माता सह फुरकान अंसारी की धर्मपत्नी मुस्तरी खातून का निधन हो गया है. उनकी उम्र 80 साल थी. जानकारी मिल रही है, हृदयघात के कारण उनकी मृत्यु हो गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य नेताओं ने उनके निधन पर अपना दुख व्यक्त किया और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को फोन करके शोक व्यक्त किया है.
रात मे बिगड़ी थी तबीयत
मंत्री इरफान अंसारी की माता जी की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. ऐसे में इनका इलाज भी बाहर हो रहा था, लेकिन बुधवार की रात अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने उन्हे जल्दबाजी में नजदीकी अस्पताल मे भर्ती करवा दिया, लेकिन इलाज के दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई. मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया. दूर दराज से परिजन भी उनके घर पहुंच चुके है.
मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे मधुपुर
जैसे ही उनकी मौत की खबर इरफान अंसारी को मिली वो अपने भाई के साथ अपने पैतृक गांव मधुपुर के लिए रांची से निकाल गए. साथ में उनकी दोनों बेटियां भी उनके साथ निकाल गई. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डॉ फुरकान अंसारी और डॉ इरफान अंसारी को फोन करके संतावना दी है. गुरुवार को ही मंत्री की माता जी का अंतिम संस्कार लखन कब्रिस्तान मे किया जाएगा.
जामताड़ा के विधायक है इरफान अंसारी
जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से जीतकर इरफान अंसारी वहां के विधायक बने है. साथ ही इस बार हेमंत 3.0 के सरकार मे उन्हे मंत्री मण्डल में भी जगह मिली है. इनके पिता डॉ. फुरकान अंसारी गोड्डा से सांसद रह चुके है.