रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान अल्प सूची प्रश्न के माध्यम से हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने चौकीदार बहाली में आरक्षण जीरो करने पर सवाल पूछा है. कमलेश सिंह ने सरकार से पूछा कि एक बड़े तबके को इस नियुक्ति में आरक्षण से दूर रखना कही से उचित नहीं है.
इस मामले पर विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि झारखंड में सरकार विकास का ढिंढोरा पिट रही है, लेकिन विकास कहीं दिख नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि चौकीदार बहाली पर सरकार से सवाल पूछा तो जवाब टाल मटोल दिया गया है. इससे साफ है कि सरकार कि मंशा कैसी है. एक वर्ग को छाट कर कोई नियुक्ति को पूरा नहीं किया जा सकता है.
बालू के मुद्दे पर कहा कि सरकार ट्रेन से बालू की तस्करी की जा रही है.लेकिन गरीब को एक ट्रैक्टर बालू के लिए दर दर भटक रहे है,लेकिन उनका सुनने वाला कोई नहीं है.यह सरकार गरीबों के घर के काम को रोकने का काम कर रही है.गरीब घर नहीं बना पा रहा है आवास योजना तो मिल रही है लेकिन बालू 4000 रुपये ट्रैक्टर खरीदने को मजबूर है.अन्य विकास योजनाओं में भी बालू की किल्लत से परेशानी हो रही है