देवघर(DEOGHAR): रमजान के पवित्र माह के अलविदा जुम्मा की रात चांद के दीदार के साथ ही आज ईद मनाया जा रहा है. जिला भर के तमाम ईदगाहों में इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी की गई थी. शहर के पुरनदाहा स्थित ईदगाह में नमाज अदा करने वालों की अत्यधिक भीड़ देखी गयी. सभी जगह ईद की नमाज अदा की गई और एक दूसरे से गले मिल ईद की बधाई दी गई. नमाज अदा करने वाले नमाजी द्वारा देश में अमन,शांति और एकता कायम रहने की दुआ की गयी.
मंत्री हफीजुल हसन ने झारखंडवासियों को ईद का दिया मुबारकबाद
वहीं ईद उल फितर के अवसर पर झारखंड के अल्पसंख्यक, पर्यटन, युवा एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने देवघर स्थित अपने पैतृक गांव पिपरा के ईदगाह में ईद की नमाज अदा की. मंत्री ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. हफीजुल हसन ने कहा कि जिस तरह से आपसी एकता कायम रखते हुए अपना रोजा पूरा किया है ऐसे में इसे बरकरार रखने की जरूरत है. उन्होंने मुसलमानों से पांच वक्त का नमाज अदा करने का आग्रह भी किया. यह सिलसिला को जारी रखने की अपील मंत्री द्वारा की गई. ईद के मौके पर मंत्री ने देश, झारखंड और जिलावासियों को ईद का मुबारकबाद दिया.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा