धनबाद(DHANBAD) : मिली जानकारी के अनुसार मंईयां सम्मान योजना के लिए झारखंड के सभी जिलों के लिए राशि आवंटित कर दी गई है. जिलों को कुल 5225 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है. सूत्रों के अनुसार 5225 करोड रुपए चालू वित्तीय वर्ष के चार माह की अवधि के लिए आवंटित हुई है. यह राशि जिलों में रजिस्टर्ड लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी. खाते में राशि भेजने की जानकारी लाभुकों को एसएमएस से भी दी जाएगी. इसके लिए विभाग ने पहले ही 1.50 करोड़ एसएमएस खरीद चुका है. जानकारी के अनुसार लाभुकों की संख्या को देखते हुए सबसे अधिक राशि गिरिडीह जिले को आवंटित हुई है. रांची दूसरे स्थान पर है. सबसे कम राशि सिमडेगा जिले को हुई है.
धनबाद को 353.76 करोड़ की राशि का आवंटन हुआ है
धनबाद को 353.76 करोड़ की राशि का आवंटन हुआ है. सबसे अधिक राशि गिरिडीह को 423. 61 करोड़, रांची को 419.93 करोड़, सिमडेगा को 83.58 करोड़ का आवंटन हुआ है. बता दें कि 28 दिसंबर को रांची के नामकुम में स्थित आर्मी ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ महिला लाभुकों को सांकेतिक रूप से प्रत्येक लाभुक को ₹2500 देंगे. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज है. बता दें कि झारखंड की कम से कम 55 लाख से अधिक महिलाएं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर देख रही है. 28 दिसंबर की तिथि की वह प्रतीक्षा कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना की पहली क़िस्त ₹2500 महिलाओं के खाते में भेजेंगे. इस योजना में अब तक ₹1000 दिए जाते थे.
28 दिसंबर को ₹2500 की भेजी जाएगी पहली क़िस्त
जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ट्रेनिंग ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में कुछ लाभुक महिलाओं को सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री ₹2500 देंगे. झारखंड के 24 जिलों से तीन लाख से अधिक लाभुकों को कार्यक्रम में बुलाने की योजना है. लाभुकों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की व्यवस्था करने का निर्देश सभी जिलों के उपायुक्तों को दिया गया है. बता दें कि इस योजना में अब तक 55.25 लाख महिला लाभुकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इस राशि को लेकर लाभुक महिलाएं प्रतीक्षा कर रही है. पहले फंड की वजह से समस्या आई. लेकिन अब अनुपूरक बजट पास होने के बाद कोष की व्यवस्था कर ली गई है. अब तो ज़िलों को राशि भी आवंटित कर दी गई है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो