टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- झारखंड से लोग दूसरे राज्यों में खासकर मेट्रो शहर दिल्ली, मुंबई का रुख करते हैं. ताकी रोजी-रोटी का जुगाड़ हो सके. लेकिन, परदेश में इनको पैसे कमाने के साथ-साथ कभी- कभी मौत को भी गले लगाना पड़ता है. ऐसा ही कुछ साहिबगंज के एक मजदूर के साथ हुआ, उसकी पीट-पीटकर हत्या दुकानदार ने कर डाली.दरअसल, राधानगर थाना क्षेत्र की दक्षिण बेगमगंज सीताराम टोला निवासी स्व. विश्वंभर मंडल के पुत्र पंकज मंडल की पीट-पीटकर हत्या मुंबई में बुधवार की रात कर दी गई . ये हत्या की वारदात मुंबई के वोरीवेली की है.
7 महीना पहले मुंबई गया था
मुंबई में पंकज मंडल की आकाल मौत की खबर सुनने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के शव को लाने की तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि राधानगर थाना क्षेत्र के बड़ी संख्या में मजदूर मुंबई के विभिन्न भागों में रहकर मजदूरी करते हैं. ऐसी घटनाएं कभी सुनने को नहीं मिलती है. लेकिन, पंकज मंडल की मौत से इलाका हिल गया है. बताया जा रहा है कि करीब सात माह पहले रोजगार की तलाश में वह मुंबई गया था.
लहसून चोरी करने का आरोप
पंकज मंडल वहां आलू-प्याज की थोक दुकान में काम करता था. इस दौरान सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. तब ही दुकानदार का एक बोरा लहसुन चोरी हो गया. इसका आरोप पंकज पर लगातार जमकर पिटाई की गई. इतना मारा गया की उसकी मौत हो गई. बाद में उसका शव दुकान के पास ही बरामद किया गया. पिटाई का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया गया. वायरल होने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
राधानगर इलाके में मजदूर की मौत के बाद तरह-तरह के सवाल उठ रहे है. परिजनों ने दोषियों को सख्ता सजा देने की मांग की है औऱ मदद की गुहार लगाई है.