Tnp desk:- झारखंड के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए बहुत अच्छी खबर है. क्योंकि प्लस टू हाई स्कूलों में जल्द ही सात अन्य विषयों मे पीजी प्रशिक्षित टीचर्स की नियुक्ति होगी.
पीजी टीचर्स की नियुक्ति
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सात विषयों में अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट करते हुए उन्हें प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया है. इन सर्टिफिकेट की जांच आयोग कार्यालय में 13 से 16 मार्च तक की जाएगी, जो दो पालियों में होगी. इसके लिए विषयवार तारीख और पाली का कार्यक्रम तय कर दिया है. जेएसएससी ने वाणिज्य विषय में 289, अंग्रेजी में 311, अर्थशास्त्र में 219, इतिहास में 243, संस्कृत में 169, हिंदी में 217 और गणित में 314 अभ्यर्थियों को छांटा है. आयोग के मुताबिक अभ्यर्थियों का अल्पसूचीबद्ध की प्रक्रिया अंतिम चयन नहीं है. इसके साथ ही यह झारखंड हाई कोर्ट के अंतिम आदेश से प्रभावित भी होगा.
रविवार को हुई परीक्षा
इधर, झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रांरभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को हुई. इसके लिए रांची जिले में 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. यह परीक्षा एक पाली में आयोजित हुई. एक पत्र की परीक्षा में सात विषयों से 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए. इस परीक्षा के लिए लगभग 21 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे.