रांची(RANCHI):पूरा झारखंड तप रहा है. संथाल परगना में हालात बेहद खराब है. गोड्डा और देवघर में आसमान से मानो आग के गोले गिर रहे हैं. हीट वेव से लोग बीमार भी पढ़ रहे हैं.
जानिए कुछ गर्म शहरों का तापमान
राजधानी रांची समिति पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी रांची का भी पारा 40 डिग्री से पार हो गया है.गुरुवार को भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था. गोड्डा की हालात तो और खराब है.गोड्डा में तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. देवघर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जमशेदपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों तक स्थिति ऐसी ही रहेगी.
बीमार पड़ रहे लोग
जो स्थिति दिख रही है उसे तो यह लग रहा है कि लोगों की परेशानी गर्मी की वजह से कम नहीं होने जा रही है. दिन में हीट वेव की वजह से लोग लू की चपेट में आ जा रहे हैं.लोग बीमार पड़ रहे हैं.डॉक्टरों ने सलाह दी है कि पूर्वाहन 11 बजे से लेकर अपराह्न 4 तक अगर जरूरी ना हो तो लोग घरों में ही रहें.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार 18 जून से मौसम में थोड़ी नरमी आ सकती है. 21 जून तक बारिश की उम्मीद की जा सकती है.