रांची(RANCHI): रांची में वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर राजधानी रांची सहित पूरा झारखंड उत्साहित है, तो वही टूर्नामेंट के दौरान कोई कोई कसर न रह जाए, इसे लेकर भी लगातार तैयारी हो रही है. वही मंगलवार को इस पूरे टूर्नामेंट को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिव्यू मीटिंग किया.इसके बाद आज बुधवार को रांची उपायुक्त और एसएसपी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.
वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 को लेकर उत्साहित है झारखंड
झारखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब हॉकी का अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला झारखंड वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 राजधानी रांची के एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की तैयारी में कोई कसर न रह जाए इसे सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त और एसएसपी रांची की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक की जानकारी देते हुए उपायुक्त राँची ने बताया कि 27 तारीख से लेकर 5 तारीख तक होने वाले इस मुकाबले में 6 देश की टीम भाग लेगी.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी समीक्षा की है
इस टूर्नामेंट की तैयारी काफी दिनों से चल रही है. मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा की है. अब माइक्रो लेबल पर इसकी तैयारी की जा रही है, और समितियां बनाई गई हैं, जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. सभी टीमों के लिए नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं, सभी अधिकारियों को स्टेडियम का दौरा कराया जाएगा और किन चीजों को व्यवस्थित करना है साथी ही टीमों के साथ हॉकी इंडिया के अधिकारियों के साथ कैसे समन्वय स्थापित हो इसे लेकर भी तैयारी की गई है.
जानिए डीसी ने क्या कहा
उपयुक्त रांची ने बताया कि होटल अकोमोडेशन ,लॉजिस्टिक्स, प्रैक्टिसब्रांडिंग ,स्वागत, कल्चरल एक्टिविटीज से संबंधित माइक्रो की प्लानिंग जा रही है. उन्होंने बताया कि पूरी उम्मीद है कि सारी व्यवस्था को समुचित तरीके से कार्यक्रम के आयोजन होने से पहले सम्पन कर लिया जाएगा.वहीं उपायुक्त राँची ने पूजा पंडालों से विशेष अपील कि है कि 24-25 अक्टूबर तक विसर्जन कर पंडालों को डिस्मेंटल कर दें ,ताकि ट्रैफिक का कोई इंकन्विनियेन्स न रहे.