टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-झारखंड हाई कोर्ट में दो अहम मामले में सुनवाई हुई, जिसमे कोर्ट ने केन्द्रीय एजेंसी पर सख्ती दिखाई. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की अदालत में पहले जेपीएससी प्रथम और द्वितीय परीक्षा में गड़बड़ी से संबंधित याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने इस सिलसिले में सीबीआई के अनुसंधान पदाधिकारी को तलब किया. 15 दिसंबर को अनुसंधान पदाधिकारी को ऑनलाइन कोर्ट से जुड़ने का निर्देश दिया है. सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा औऱ सवाल किया कि इतने साल गुजरने के बाद भी सीबीआई इस मामले की जांच कब पूरी करेगी.
आपको बता दे , दरअसल ये माममले में झारखंड हाई कोर्ट ने 2010-11 में जेपीएससी यानि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई 12 परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों के अंक में छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया था.
ईडी छापेमारी मामले में सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट में जेल से ईडी अधिकारियों के खिलाफ साजिश और ईडी की छापेमारी मामले को लेकर भी सुनवाई हुई. इसे लेकर अदालत में ईडी की ओर से पूरे मामले में सीलबंद रिपोर्ट पेश की गई. इसे देखने के बाद अदालत ने ईडी के अधिवक्ता से पूछा कि क्या सीलबंद रिपोर्ट को राज्य सरकार के साथ शेयर किया जा सकता है. इस मामले में अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी