धनबाद(DHANBAD) | "गिरी" का अर्थ होता है पहाड़ और "डीह" का मतलब होता है क्षेत्र या भूमि. इसलिए गिरिडीह का मतलब हुआ पहाड़ों वाला क्षेत्र. सचमुच यहां प्रकृति की सुंदरता है. खनिज भी है लेकिन दोहन का तरीका ठीक नहीं है. यहां प्रजनन दर झारखंड में सबसे अधिक है. हम कह सकते हैं कि देश की प्रजनन दर से भी अधिक है. देश की प्रजनन दर 2% है, जबकि झारखंड की प्रजनन दर 2.3% है, लेकिन गिरिडीह की प्रजनन 2. 4 प्रतिशत है. 2023 में गिरिडीह की अनुमानित जनसंख्या 2,972,718 में पुरुषों की अनुमानित जनसंख्या 1,529,344,2023 में महिलाओं की अनुमानित जनसंख्या1,443,374 होने की संभावना है. हालांकि गिरिडीह में प्रजनन दर कम करने के लिए कार्यक्रम चल रहे है. मंगलवार को इसकी शुरुआत हुई और डाटा प्रस्तुत कर आंकड़े को कम करने को कहा गया.
देश में हर मिनट हो रहा 25 बच्चे का जन्म
कहा गया की 1952 से ही देश में फैमिली प्लानिंग लागू है बावजूद प्रति मिनट देश में 25 बच्चों का जन्म हो रहा है. यह बात सही है कि गिरिडीह अभ्रक उद्योग के लिए जाना जाता रहा है. गिरिडीह में माइका के एक्सपोर्ट के धंधे के कारण शुरू से ही या जिला धनाढ्य रहा है. बाहर के व्यापारी यहां काम करने के लिए आकर रह गए. यह बात अलग है कि आज अभ्रक उद्योग बदहाली में है. गिरिडीह प्रजनन दर को कम करने के लिए मंगलवार से परिवार कल्याण पखवारा की शुरुआत की गई है. कहा गया कि गिरिडीह की प्रजनन दर को कम करने की जरूरत है. जनसंख्या का अधिक अनुपात जलवायु में परिवर्तन ला रहा है. प्रजनन दर कम करने को लेकर लोगों को परिवार कल्याण के विभिन्न साधनों के लिए प्रेरित करने की जरूरत है. कार्यक्रम में कहा गया कि प्रकृति नर एवं मादा शिशु के जन्म के अनुपात में कोई भेदभाव नहीं करती है. किंतु लोग लिंग परीक्षण कर मादा शिशु की जगह नर शिशु को प्राथमिकता दे रहे है. जिसके कारण नर -मादा का सेक्स रेश्यो खराब हो रहा है. आगे चलकर इसका परिणाम बहुत बुरा होगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो