गुमला(GUMLA):झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार पहली बार गुमला पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर कई इलाकों का दौरा किया. इन सबके बाद राज्यपाल की ओर से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ी कई लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को भी कई दिशा निर्देश दिए.
राज्यपाल ने ग्रामीणों से की मुलाकात
दरअसल जिला दौरा पर पहुंचे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का परिसदन में डीसी और एसपी ने उनका स्वागत किया. इस बीच उन्होंने परिसदन से जगरुक्तता रथ को रवाना करते हुए, आदिम जनजातियों के विकास के लिए टोल फ्री नम्बर का उद्घाटन किया. जिसके बाद उन्होंने जिला के विज्ञान केंद्र की बच्चियों से मुलाकात कर सभी को सावित्रीबाई फुले पुस्तकाल का भी अवलोकन किया. इस दौरान राज्यपाल के द्वारा जिला बाजार समिति परिसर में संचालित रागी मिशन के तहत बनाए जा रहें मडुआ के विभीन्न उत्पादों का निरीक्षण करते हुए वहां काम कर रही महिलाओं से बातचीत किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी भी मोटे अनाज के उत्पाद को बढ़ाने को लेकर गंभीरता से काम कर रहे है.
राज्यपाल का दौरा कई मायने में अहम
वहीं राज्यपाल के इस दौरे पर रागी मिशन के तहत काम कर रही महिलाओं ने कहा कि राज्यपाल से मिलना हमारे लिए एक सपना था. उन्होंने कहा कि मिलने के बाद हमारा उत्साह और बढ़ गया है, जिससे वह अपने उत्पाद को विदेशो तक भेजने में सफल रहेंगे. इधर, जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों ने राज्यपाल का दौरा कई मायने में अहम बताया है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह