रांची(RANCHI): बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद भी बवाल थम नहीं रहा है. सड़क पर खुलेआम कत्लेआम जारी है. बांगलादेश की धरती इस समय खून से रंग रही है. इस बीच कई तस्वीर सामने आई जिसमें हिन्दू मंदिरों को अब प्रदर्शनकारी टारगेट करने लगे है. ऐसे में बांग्लादेश में हिन्दू डर और दहशत में रहने को मजबूर है. कई वीडियो जारी कर भारत से मदद मांग रहे है. सैकड़ों की संख्या में हिन्दू कई बार बॉर्डर पर पहुँच कर भारत आने की कोशिश कर रहे है. इन सब के बीच झारखंड सरकार के मंत्री हफ़िजूल हसन ने बड़ा बयान दिया है. साफ तौर पर बांगलादेश के हिंदुओं की मदद कर लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
मंत्री हफ़िजूल हसन ने कहा कि झारखंड के लोग हर किसी की मदद के लिए तैयार रहते है. कोई भी परेशानी में हो तो उन्हे बचाने की कोशिश करते है.अगर बांग्लादेश में कोई परेशानी में है तो उन्हे भी संरक्षण देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह मामला देश से जुड़ा हुआ है. ऐसे में केंद्र सरकार आदेश देती है या फिर बांगलादेश से नागरिकों को वहाँ से लाकर झारखंड सरकार को सौपती है तो उनकी मदद करेंगे. रहने से लेकर खाने पीने की पूरी व्यवस्था करने का काम करेंगे.
हफ़िजूल हसन ने भाजपा पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ बयानबाजी कर रहे है.भाजपा के किसी भी नेता ने अब तक कोई पत्र या पहल नहीं की है. केंद्र सरकार को पत्र लिख कर मांग करनी चाहिए की कोई परेशानी में है तो उन्हे बचाने के लिए केंद्र को आगे आने की मांग करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार पर आरोप लगा कर भाजपा की राजनीति चलती है.केंद्र सरकार आदेश देती है तो उसे झारखंड सरकार पूरा करने का काम करेगी. चाहे कोई भी इंसान हो उसे बचाने का काम सरकार करेगी.