रांची(RANCHI): झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन वापस झारखंड लौट गए है. लेकिन चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है. फिलहाल चंपाई सोरेन जहां थे वही है आगे क्या करेंगे अब तक पत्ता नहीं खोला है. इस पूरे प्रकरण पर झामुमो में भी चुप्पी है. ना ही पार्टी की तरफ से चंपाई की नाराजगी पर कोई बात हुई और ना ही किसी तरह का बयान दिया गया है. अब इस सन्नाटे के पीछे क्या कोई तूफान छिपा है या फिर कोई और वजह है. हेमंत भी चंपाई पर कुछ भी खुल कर नहीं बोल रहे है.
अब देखे तो चंपाई सोरेन ने भी अपनी नाराजगी सिर्फ सोशल मीडिया पर जाहिर किया है. मीडिया के सामने कुछ एक शब्द नहीं बोला है कि वह आगे क्या निर्णय लेने वाले है. हालांकि चंपाई के सामने अभी कई रास्ते खुले हुए है. पार्टी में भी सबसे वरिष्ट नेताओं में गिनती होती है यही वजह है कि कोई भी खुल कर कुछ बोलने से परहेज कर रहा है.चंपाई ने ना ही मंत्री पद छोड़ा है और ना ही पार्टी से इस्तीफा दिया है. लेकिन हाँ एक बात जरूर कहा कि हाल की घटना से आहत है. इसी से चर्चा शुरू हुई और अब यही खत्म भी हो गई है.
चंपाई सोरेन मंगलवार को सभी कायसों पर खुद विराम लगा दिया है. लेकिन चंपाई के बयान से अभी भी कुछ साफ नहीं हैं. जब चंपाई सोरेन वापस लौटे तो उन्होंने कहा कि वह अपने बच्ची का चश्मा बनवाने के लिए दिल्ली गए थे.जब चश्मा बन गया तो वापस लौट आए है. उन्होंने फिर दोहराया कि जहां थे वही है. आगे क्या करेंगे सब के सामने होगा.